जो कहता था मां गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है, राहुल गांधी ने मोदी पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे दफनाई गई हैं लाशें, कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ और मोदी को घेरा

Updated: May 15, 2021, 11:46 AM IST

Photo Courtesy: The Economic Times
Photo Courtesy: The Economic Times

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे दफनाई गई लाशों के लिए मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया है। राहुल ने मोदी को उनके चुनावी भाषण की याद दिलाते हुए कहा है कि जिसने कहा था कि उसे मां गंगा ने बुलाया था, आज उसी ने मां गंगा को रुलाया है। 

 यह भी पढ़ें : कभी कहा था गंगा मैय्या ने बुलाया है, आज सिंहासन पर बैठकर ठहाके लगा रहा है, गंगा किनारे दफन लाशों पर सुरजेवाला का मोदी पर निशाना

2014 में मोदी ने जब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। तब अक्सर मोदी अपने प्रचार पर यह कहा करते थे कि न तो मैं यहां आया हूं, और न ही मुझे किसी ने भेजा है। मुझे मां गंगा ने बुलाया है। राहुल ने मोदी को उनके इसी भाषण की याद दिलाते हुए और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शवों का ज़िक्र करते हुए ट्वीट किया है, 'जो कहता था गंगा ने बुलाया है,उसने माँ गंगा को रुलाया है।' 

दरअसल इस समय सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में एक रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे लगभग 1140 किमी के दायरे में 2 हज़ार से ज़्यादा शवों को दफनाया गया है। आलम यह है कि शवों को कुत्ते और चील खा रहे हैं। दावा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपाने के लिए यह हथकंडा अपनाया है।