होलकर साइंस कॉलेज गुंडागर्दी मामले में बड़ा एक्शन, उत्पात मचाने वाले चार छात्र नेता सस्पेंड
बैठक में कमेटी ने माना कि यह गंभीर मामला था। अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे छात्रों के हौसले बढ़ेंगे। इन पर सख्ती जरूरी है। बाकी शामिल छात्रों को भी ढूंढा जाएगा।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर साइंस कॉलेज में चार दिन पहले हुई गुंडागर्दी पर अनुशासन समिति ने बड़ी कार्रवाई की है। कमेटी चारों दोषी छात्रों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को हुई बैठक में सदस्यों ने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि सख्त संदेश देना जरूरी है।
प्रशासन की जांच रिपोर्ट में भी चारों छात्रों के दोषी पाए जाने पर उन्हें निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है। उनके टीसी भी तैयार कर दिए गए हैं। उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। कॉलेज ने अपने स्तर पर जांच जारी रखने का निर्णय लिया है। यह तय किया गया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य छात्रों को भी चिह्नित किया जाएगा। उन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: इंदौर में 150 प्रोफेसर्स को ABVP कार्यकर्ताओं ने बंधक बनाया, कॉलेज में होली खेलने की नहीं दी थी अनुमति
बैठक में कमेटी ने माना कि यह गंभीर मामला था। अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे छात्रों के हौसले बढ़ेंगे। इन पर सख्ती जरूरी है। बाकी शामिल छात्रों को भी ढूंढा जाएगा। इसके लिए एक-एक सीसीटीवी कैमरे को देखा जाएगा। उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। जिस तरह से प्रोफेसरों को कमरे में बंद करने के बाद बाहर से हंगामा कर नारेबाजी की गई, दरवाजे-खिड़की ठोके गए, उसे भी गंभीर अनुशासनहीनता माना गया।
दरअसल, सोमवार को कॉलेज के ही छात्रों ने बिना अनुमति होली समारोह के पोस्टर पूरे परिसर में चस्पा कर दिए थे। जब प्राचार्य ने पोस्टर निकलवाए तो 150 से ज्यादा फैकल्टी को यशवंत हॉल में बंद कर बंधक बना लिया था। छात्रों ने बिजली भी बंद कर दी थी। इसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट में इन छात्रों पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।