MP: बीजेपी MLA प्रीतम लोधी का अजब कारनामा, पुलिस थानों में नियुक्त किए विधायक प्रतिनिधि

शिवपुरी जिले के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने खनियाधाना पुलिस थाने में इन्दल लोधी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। विधायक का ये कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Updated: Jan 23, 2025, 03:01 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में हैं। लोधी ने तीन पुलिस थानों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। मायापुर थाना क्षेत्र के लिए लोकेंद्र यादव बंटी, बामौरकलां थाना क्षेत्र के लिए उदय सिंह यादव और खनियांधाना क्षेत्र के लिए इंद्रल लोधी को प्रतिनिधि बनाया गया है।

पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि की यह नियुक्ति के पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बाकायदा उनके समर्थक यह पत्र वायरल कर रहे हैं। थाने के लिए कौन-कौन प्रतिनिधि बनाए गए हैं, इससे संबंधी विधायक के पत्र सोशल मीडिया पर जारी किए गए। यह पहली बार है जब किसी विधायक द्वारा थाना स्तर पर अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हों। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी दल पर हमलावर है।

यह भी पढे़ं: इंटरनेट पर बलात्कारी सर्च करने पर 100 में 90 नाम भाजपाइयों के आएंगे: जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लोधी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र ट्वीट कर लिखा, 'कांग्रेस लगातार यह कहती आई है कि मोहन सरकार में थाने न्याय दिलाने के नहीं दलाली के अड्डे हो गए हैं। इसका प्रमाण है कि विधायक अब थानों में विधायक प्रतिनिधि तक नियुक्त करने लगे हैं। शायद विधायक यह निगरानी चाहते हों कि हिस्सेदारी का कोई हिस्सा छूट न जाए।'

मामला सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो विधायक गली-मोहल्लों के लिए भी अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों को व्यवस्थागत प्रशिक्षण की जरूरत है, क्योंकि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिसमें विधायक थानों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त कर सकें।