अरबपति RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के सरेंडर को लेकर असमंजस, वकील ने स्पेशल कोर्ट में पेशी का किया दावा
लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के सरेंडर की बात को नकार किया है। सौरभ फिलहाल कहां है, इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुचर्चित परिवहन घोटाले को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस इस मामले में सीधे तौर पर पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह को मास्टरमाइंड बता रही है। विपक्ष ने बीते दिनों भूपेंद्र सिंह का वह नोटशीट भी जारी किया है जिसके माध्यम से पूर्व RTO सौरभ शर्मा की नियुक्ति हुई। इसी बीच अब सौरभ शर्मा के सरेंडर को लेकर सोमवार को दिनभर ड्रामा चला। बावजूद स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वह कहां है।
दरअसल, सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने दावा किया है कि उन्होंने सौरभ को स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करा दिया है। इसके बाद कोर्ट के बाहर मीडिया का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब तीन से चार घंटे तक मीडिया के कैमरे सौरभ शर्मा के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे। लेकिन सौरभ शर्मा किसी को नहीं दिखा।
उधर, लोकायुक्त पुलिस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है। सौरभ फिलहाल कहां है, इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है। लोकायुक्त पुलिस के साथ ईडी को भी सौरभ की तलाश है। ईडी के सूत्रों ने भी सौरभ के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।
बता दें कि भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन एजेंसियां ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं। इसके बाद से वह लापता है। विपक्षी दल कांग्रेस की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जता चुकी है। बहरहाल, सौरभ शर्मा कहां है इस संबंध में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।