Rajya Sabha Elections: राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नवंबर में चुनाव, बीजेपी को मिल सकती है बढ़त

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा सीटों के लिए होना हैं 9 नवंबर को मतदान

Updated: Oct 14, 2020, 01:56 AM IST

दिल्ली। राज्यसभा की 11 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें से उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक सीट के लिए चुनाव होने हैं। इन 11 सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन भरा जाना है। राज्य सभा चुनाव के लिए 9 नवम्बर को मतदान का दिन तय है। उसी दिन मतों की गिनती की जाएगी। जिसके बाद 11 नवम्बर को सभी सीटों के परिणाम घोषित किए जायेंगे। 

और पढ़ें: Rajya sabha Elections : 19 सीटों पर हुए चुनाव, जानें कहां किसे मिली जीत

इन सदस्यों कार्यकाल पूरा 

25 नवम्बर को उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के 11 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। उत्तरप्रदेश के 10 राज्यसभा सांसदों में से सबसे ज्यादा सांसद समाजवादी पार्टी के हैं। समाजवादी पार्टी के पांच सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, जावेद अली खान, चन्द्रपाल सिंह यादव और रवि प्रकाश वर्मा की सीटें रिक्त हो रही हैं। बीजेपी और बीएसपी से दो-दो सांसदों की राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। जिनमें बीजेपी के अरुण सिंह और नीरज शेखर के साथ बीएसपी के वीर सिंह और राजाराम का कार्यकाल पूरा हो रहा है। वही उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया का और उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल भी पूरा हो रहा हैं। 

उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को नुकसान 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटों में से मौजूदा समय में 395 विधायक ही हैं। खाली  8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर उपचुनावों में 3 नवम्बर को मतदान होने हैं। ऐसे में राज्यसभा के मतदान तक इन सीटों के परिणाम आने संभव नहीं हैं। मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर एक राज्यसभा सांसद के लिए हर पार्टी को लगभग 37 विधायकों की जरुरत होगी। वर्तमान स्थितियों में बीजेपी के पास 306, अपना दल के 9 और 3 निर्दलीय विधायकों की संख्या बीजेपी के साथ है। जबकि एसपी के विधायकों की संख्या 48, बसपा के पास 18 विधायक, कांग्रेस के पास 7 विधायक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विधायक संख्या 4 है। इन आंकड़ों के हिसाब से एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का मौजूदा सीटें बचा पाना मुश्किल लगता है। 

राज्यसभा में बीजेपी छू सकती है बहुमत का आंकड़ा 

राज्यसभा में अभी कुल सदस्य संख्या 245 है। जिनमें से बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सौ से ज्यादा सदस्य हैं। बीजपी 85, जेडीयू 5, एमएनएफ 1, बीपीएफ 1, आरपीआई 1, एनपीएफ 1 और नामित सदस्य 7 को मिलाकर कुल 101 सदस्यों का समर्थन बीजेपी को हासिल है। इसके अलावा एआईडीएमके 9 के सदस्य हैं, जो एनडीए सरकार के साथ हैं। इस तरह से सदस्य संख्या 110 तक पहुंच रही हैं। ऐसे में अगर बीजेपी यूपी और उत्तराखंड की 11 में से 10 सीटें जीतने में सफल रहते हैं तो यह आंकड़ा 120 पर पहुंच जाएगा। यूपी में विधायकों के आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी 8 सीटें अपने दम पर और अगर उसे दूसरे विधायकों का समर्थन मिल गया तो 9 सीटें तक जीत सकती हैं।