'वंदे भारत' मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक
इस दौरान 31 देशों में फंसे भारतीयों को 149 विशेष विमानों से लाया जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को विशेष विमानों द्वारा वापस लाया जा रहा है. इस मिशन को सरकार की तरफ से ‘वंदे भारत मिशन’ का नाम दिया गया है.
बताया जा रहा है कि इस मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
The second phase of #VandeBharatMission will be launched from 16-22 May. It will bring back Indians from 31 countries. 149 flights including feeder flights will be deployed: Sources pic.twitter.com/SJYwCCpcBI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
जानकारी में बताया गया है कि इस दौरान 31 देशों में फंसे भारतीयों को 149 विशेष विमानों के जरिए वापस लाया जाएगा. अमेरिका से 13, यूएई से 11, कनाडा से 10, सऊदी अरब से 9, यूके से 9, मलेशिया से 8, ओमान से 8, कजाखस्तान से 7, ऑस्ट्रेलिया से 7 और यूक्रेन से 6 विशेष विमानों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा.
इससे पहले वंदे भारत मिशन के पहले चरण के दौरान एयर इंडिया का एक विमान यूके में फंसे 331 भारतीयों को लेकर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा. विदेश से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उन्हें क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है.