MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, पन्ना के अजीत मिश्रा रहे टॉपर

एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। पन्ना के अजीत मिश्रा टॉपर बने।

Updated: Nov 08, 2025, 10:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पन्ना जिले के अजीत मिश्रा ने प्रदेश में टॉप किया है। अजीत मिश्रा वर्तमान में मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कुछ ही समय पहले ग्वालियर में एक महीने की ट्रेनिंग शुरू की थी। बताया जा रहा है कि उनकी मैहर में तीन से चार महीने पहले ही पोस्टिंग हुई थी जहां वे कलेक्टर कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

एमपीपीएससी इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 के तहत कुल 229 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें से 197 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं, भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 7 पद खाली रह गए हैं। इस परीक्षा की मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक चले थे। अब इसका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

दमोह के अभिषेक जैन ने इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद हासिल किया है। वहीं, सागर के यशपाल स्वर्णकार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विदिशा जिले के गंजबासोदा क्षेत्र के करैया गांव की शिवानी राय ने डीएसपी पद पर चयन पाकर सभी को गौरवान्वित किया है। शिवानी फिलहाल बैतूल में जनपद सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह पटवारी भी रह चुकी हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिवानी के पिता विनोद राय खेती करते हैं। वे अपने गांव की पहली ऐसी युवती हैं जिनका चयन तीन अलग-अलग सरकारी नौकरियों में हुआ है।

गुना जिले के आरोन की मोनिका धाकड़ ने भी अपने पहले ही प्रयास में बड़ी सफलता हासिल की है। मोनिका का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है। उनके पिता शैतान सिंह धाकड़ इस समय पहारुआ पंचायत के सरपंच हैं। मोनिका ने अपनी शुरुआती शिक्षा राघौगढ़ के हिन्दूपथ स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई इंदौर में की थी।

एमपीपीएससी ने इस परीक्षा के टॉप-20 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है, जिसमें अजीत मिश्रा शीर्ष पर हैं। उनके बाद क्रमशः भूपेश चौहान, यशपाल स्वर्णकार, अभिषेक जैन, अनुराग गुर्जर, प्रिया अग्रवाल, अषिता राय, सूरज सिंह, कल्याण सिंह, अदिति जैन, अंकिता, मोना थांगे, आरती गुप्ता, नरेंद्र सिंह मेवाड़ा, अक्षांश श्रीवास्तव, पंकज परमार, सिद्धार्थ मेहता, अरुण मालवीय, रानी अहिरवार और रश्मि कुशरे शामिल हैं।