भोपाल में बदबूदार पानी सप्लाई से रहवासी परेशान, बीजेपी पार्षद ने महापौर को लिखा पत्र

भोपाल के कई इलाकों में गंदा और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। इसे लेकर स्थानीय रहवासियों ने पार्षद पप्पू विलास राव घाड़गे के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। पार्षद ने महापौर मालती रोय को पत्र लिखा है जिसमें पानी के पीने योग्य नहीं होने सहित इसमें क्लोरिन की अधिक मात्रा होने की बात कही है।

Publish: Jul 04, 2025, 07:07 PM IST

Photo Courtesy: Agniban
Photo Courtesy: Agniban

भोपाल। शहर के कई इलाकों बदबूदार और गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इसे लेकर पार्षद के पास कई लोगों की शिकायतें आ रही हैं। इस समस्या को लेकर भाजपा पार्षद पप्पू विलास राव घाड़गे ने महापौर मालती राय को पत्र लिखा है। पानी को पीने योग्य नहीं बताया साथ ही उन्होंने पानी के बदबूदार और मटमैले होने की भी चिंता जाहिर करते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। 

पार्षद घाड़गे ने अपने लेटर में बताया कि नर्मदा पाइप लाइन की लाइन से वार्ड नं 34 के जहांगीराबाद और आसापास के रहवासी क्षेत्रों में पानी सप्लाई किया जाता है। यहां कई दिनों से पानी गंदा और मटमैला आ रहा है। जिससे कई बीमारियां होने का खतरा है। कई लोगों ने इसकी शिकायत की है। पार्षद ने इसके वीडियो भी बनाए है। आगे उन्होंने महापौर से इसकी तत्काल जांच करने और उचित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में देर रात शॉपिंग मॉल, कारखानों में काम कर सकेंगी महिलाएं, सरकार ने दी सशर्त मंजूरी

वहीं जोन-11 के वार्ड नं. 40 के रहवासी अलमास अली ने बताया कि नर्मदा नदी में क्लोरिन की अधिक मात्रा पाई गई। जिसकी वजह से जलन और उल्टी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बच्चे गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को इससे काफी परेशानी हो रही है। जिसका उपाय हमें जल्द ही मिलना चाहिए