यूजीसी ने ‘शिकायत सेल’ बनाने का निर्देश दिया

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालयों को यह निर्दश दिया गया है.

Publish: May 12, 2020, 07:15 AM IST

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 महामारी की वजह से उपजी स्थिति के बाद परीक्षा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करने के लिए एक प्रकोष्ठ (सेल) का गठन करें.

आयोग ने छात्रों और शिक्षकों की समस्या से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की है. यूजीसी ने पिछले महीने परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि पहले के दिशानिर्देश के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को सलाह दी गई है कि वह सभी पक्षों के हितों और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी शैक्षणिक गतिविधियां तैयार करें. नए नियम और दिशा-निर्देश को लागू करने में सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य को दी जानी चाहिए.

जैन ने कहा कि यूजीसी की वेबसाइट पर छात्र अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.

ClickCBSE परीक्षाओं की नई तारीखों का एलान

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थाओं की चिंताओं पर ध्यान देने के लिए यूजीसी ने टास्क फोर्स का गठन किया है.

वहीं यूनीवर्सिटी और कॉलेजों में बची हुई परीक्षाओं के बारे में यूजीसी ने कहा कि कम समय में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए वैकल्पिक तरीके अपनाए जा सकते हैं. वहीं एमफिल और पीएचडी के विद्यार्थियों को छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.