Bhadohi Rape case: किशोरी से रेप के बाद तेज़ाब से जलाया
Crime in UP: उत्तर प्रदेश के भदोही किशोरी से रेप, हत्या,पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जलाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक किशोरी के आठ दरिंदगी का मामला सामने आया है। भदोही जिले में किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया। रेप के बाद हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार से लापता किशोरी का शव नदी में मिला। शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने भदोही—जौनपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
17 year-old girl, who had gone missing 2 days ago in UP's Bhadohi, found dead with her face and upper portion of body burnt with acid to hide her identity, say police, suspecting she was raped and murdered
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2020
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि किशोरी का जला हुआ शव वरूणा नदी में मिला है। शव का चेहरा और कमर के ऊपर का हिस्सा तेज़ाब से जला हुआ मिला है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि किशोरी के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गयी।पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर मौजूद हैं।