क्या हुआ जब आमने सामने हुए शिवराज सिंह व कमलनाथ

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Dec 22, 2021, 02:58 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

तीखी बहस के बाद कोर्ट जाने पर रजामंदी

विधानसभा में ओबीसी आरक्षण पर तीखी बहस के बीच ही नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  का भी आमना-सामना हुआ। बहस के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में यह ऐलान किया कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना नहीं कराए जाएंगे। इसके लिए कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे। केंद्र सरकार से भी इस बारे में राय ली जा रही है।

पीएम आवास योजना में आदिवासियों को कच्चे मकान

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आदिवासियों के साथ धोखा हुआ है। सीमेंट-कांक्रीट के मकान बनाने थे, पर उनकी जगह खप्पर व घास-फूस के मकान बना दिए। जांच में अधिकारी तो बच गए, सचिव और रोजगार सहायक पर गाज गिरी है। 

सरकारी अस्पतालों में रोज 37 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 13 हजार 530 नवजातों की मौत हुई। यानी रोजाना 37 बच्चों ने दम तोड़ा। हर महीने लगभग 1100 बच्चों की जान गई है। यह बात मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कबूली है।