मुखबिरों ने आजादी के बाद अपना अलग गीत क्यों बनाया, वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान RSS पर अखिलेश का हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि आज जरूरत है कि इतिहास खंगाला जाए। कुछ मुखबिरों से सवाल पूछा जाए कि आजादी के बाद उन्होंने अपना अलग गीत क्यों बनाया।

Updated: Dec 08, 2025, 05:10 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर हो रही चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और आरएसएस पर करारा हमला बोला। अखिलेश यादव ने RSS बिना नाम लिए पूछा कि मुखबिरों ने आजादी के बाद अपना अलग गीत क्यों बनाया?

सदन में अपने भाषण के दौरान अखिलेश ने कहा कि जिस वंदे मातरम ने पूरे देश को आजादी की लड़ाई में एकजुट किया, उसी गीत को आज कुछ ‘दरारवादी’ ताकतें राजनीति का विषय बनाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। आज जब इनके भाषण सुनते हैं तो लगता है कि वंदे मातरम इन्होंने ही लिखा है।

सपा सुप्रीमो न कहा कि आज जरूरत है कि इतिहास खंगाला जाए। कुछ मुखबिरों से सवाल पूछा जाए कि आजादी के बाद उन्होंने अपना अलग गीत क्यों बनाया? तिरंगा क्यों नहीं फहराया? आजादी की लड़ाई में ये लोग कहाँ थे? भाषण के दौरान अखिलेश ने अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ उठाते हुए कहा कि यूपी ने कम्युनल पॉलिटिक्स को हरा दिया है। इस दौरान सपा सांसदों ने एक स्वर में PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) का नारा लगाया।

अखिलेश ने आगे कहा, 'इनका इतिहास खंगाल लीजिए। चुनावी सभाओं में कभी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर नहीं लगाते थे। लेकिन जब बसपा-सपा ने गठबंधन करके इन्हें हराया, तब से ये बाबा साहब की तस्वीरें लगाने लगे।' अखिलेश ने वंदे मातरम की ताकत को याद करते हुए कहा, 'यह कोई दिखावा या राजनीति का विषय नहीं है। इस गीत ने अंग्रेजों को भगाने का काम किया था। यह हमें आज भी ऊर्जा देता है। लेकिन कुछ लोग इसे भी तोड़ने-मरोड़ने में लगे हैं।' 

अखिलेश यादव ने इंडिगो संकट को लेकर भी लोकसभा में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इंडिगो के विमान उड़ नहीं रहे या उड़ाए नहीं जा रहे? यह चर्चा का विषय है। पीएम मोदी दावा करते थे कि हवाई चप्पल वाले विमान की यात्रा करेंगे। आज क्या स्थिति है, हर कोई देख रहा है।