नरसिंहपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर FIR, फोन पर महिला से अश्लील बातें करने का आरोप

नरसिंहपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल अपने पद की धौंस जमाकर महिला से मिलने के लिए दबाव बना रहे थे। इसकी रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद FIR दर्ज की गई है।

Updated: Feb 27, 2025, 02:34 PM IST

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। पटेल पर एक महिला से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप है। इसकी एक वाइस कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें कथित तौर पर संतोष पटेल की आवाज है। संतोष पटेल अपने पद की धौंस जमाकर महिला से मिलने के लिए दबाव बना रहे हैं।

वायरल हो रही कॉल रिकार्डिंग मंगलवार रात की बताई जा रही है। बुधवार को इसके सामने आने के बाद संतोष पटेल ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पद से इस्ताफी दे दिया है। इधर, बुधवार शाम को महिला की शिकायत पर तेंदूखेड़ा थाने में संतोष पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(1) (ii) में केस दर्ज किया है।

यह भी पढे़ं: वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में बाधा, केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने MP सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

इस पूरे मामले में संतोष पटेल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा लिखा है। इस्तीफे में संतोष पटेल ने कहा है कि मैं संतोष पटले निवासी सागौनी तेंदूखेड़ा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिले के उपाध्यक्ष पद पर हूं। मेरे ऊपर सोशल मीडिया पर किसी महिला से फोन पर बातचीत के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

संतोष पटेल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों से त्याग पत्र दे रहा हूं। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा है कि संतोष पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब पुलिस अपना काम कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।