MP: खिलचीपुर में प्रसाद खाने से फूड पॉयजनिंग, 50 लोग हुए बीमार
सोमवार रात हालत बिगड़ने पर 10 से अधिक लोगों को खिलचीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीमारों में बच्चे और युवक शामिल हैं।
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सामूहिक फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है। यहां ख़िलचीपुर थाना क्षेत्र के गादिया लुहार गांव में आयोजित धार्मिक कथा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया था। प्रसादी ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद लोगों को पेट में जलन और लगातार दस्त की शिकायत होने लगी।
सोमवार रात हालत ज्यादा बिगड़ने पर 10 से अधिक लोगों को खिलचीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीमारों में बच्चे और युवक शामिल हैं। प्रभावित लोगों में गादिया लुहार के अलावा छीपीपुरा और नेगडिया गांव के निवासी भी हैं। बताया जा रहा है कि करीब पचास लोग बीमार हुए हैं।
नेगडिया गांव में युवकों और बच्चों की तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद पांच एम्बुलेंस गांव पहुंचीं। ईएमटी राजेश दांगी, श्रीनाथ दांगी, दिनेश दांगी, रामलाल तंवर और पायलट भंवरलाल, लव कुमार, भारत दांगी, सज्जन सौंधिया व गोविंद परिहार की टीम ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाया।
नेगडिया गांव निवासी दुलीचंद तंवर ने बताया कि कथा में प्रसादी ग्रहण करने के बाद उनके गांव में ही 20 से 25 लोग बीमार हुए हैं। अधिकतर को दस्त और पेट में तेज जलन की समस्या हुई। खिलचीपुर अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. विशाल सिसोदिया ने बताया कि रात में करीब 12 मरीज अस्पताल लाए गए थे। सभी को दस्त और पेट में जलन की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर है और निगरानी में रखा गया है।




