गंगा नदी में मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, मेडल थामे फूट फूटकर रो रहे देश के पदकवीर

विश्वभर में देश का नाम ऊंचा करने वाले पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज अपना पदक का विसर्जन करने को मजबूर हैं। वे हर की पौड़ी के पास बैठकर हाथ में मेडल लेकर रो रहे हैं।

Updated: May 30, 2023, 07:37 PM IST

गंगा नदी में मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, मेडल थामे फूट फूटकर रो रहे देश के पदकवीर

हरिद्वार। यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवान मंगलवार शाम हरिद्वार पहुंचे। यहां इन पहलवानों ने कहा कि जब सरकार हमारी बात सुनने को और ना ही आरोपी सांसद पर कार्रवाई करने को तैयार है तो ऐसे में देश के लिए जीते ये मेडल हमारे किस काम के। हम इन मेडल को गंगा में बहाने के लिए यहां आए हैं।

इनमें साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल हैं। वे हर की पौड़ी के पास बैठे हैं और हाथ में मेडल लेकर फुट फूटकर रो रहे हैं। हरी की पौड़ी के पास का माहौल भावुक कर देने वाला है। इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत पहलवानों को रोकने के लिए हर की पैड़ी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पहलवानों ने पसीना बहाकर मेडल जीते हैं, इन्हें ऐसे नहीं बहाने देंगे।