Pandemic & Politics : भाजपा के नेता का सिंधिया से सवाल

Madhya Pradesh news : प्रेमचंद गुड्डू को बीजेपी का नोटिस, किसानों की मदद पर पूछे थे सवाल

Publish: May 20, 2020, 10:20 PM IST

Photo courtesy : quint
Photo courtesy : quint

इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट से विधायक रहे और भाजपा नेता प्रेमचंद गुडडू ने कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ जमकर हमला बोला है। प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया के ऊपर प्रदेश के मजदूरों और किसानों से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सिंधिया परिवार के अतीत पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। भाजपा को यह नागवार गुजरा है और गुड्डू को नोटिस जारी कर दिया गया है।

सांवेर क्षेत्र के प्रभावी नेता प्रेमचन्द गुडडू ने कहा कि प्रदेश के किसानों और कामगारों के लिए रोड पर उतरने की धमकी देनेवाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कहां हैं? कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश की जनता की मदद के लिए सड़क पर क्यों नहीं उतर रहे?

पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू ने मीडिया से चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दावों पर तो सवाल उठाए ही लेकिन सिंधिया परिवार के अतीत के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। गुड्डू ने कहा कि सिंधिया परिवार का झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में हाथ था। प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक महात्मा गांधी की हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल सिंधिया राजघराने का ही थी।  प्रेमचंद गुड्डू ने बताया कि 2006 में जब राजस्थान की तत्कालीन और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने आईं थीं  तब उन्होंने वसुंधरा राजे सिंधिया से उनके पूर्वज द्वारा हुए गलतियों के लिए माफ़ी मांगने की बात कही थी।

उपचुनाव में सिलावट को हराने का दावा

गुड्डू ने प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में सांवेर सीट से मंत्री सिलावट के खिलाफ़ बिगुल फूंक दिया है।साथ ही यह दावा किया है कि चुनाव में तुलसी सिलावट को जनता उनके गुनाहों और जनता के साथ किए गए धोखे की सज़ा देगी। प्रेमचंद गुड्डू के बागी तेवर भाजपा को रास नहीं आए हैं। भाजपा ने सांवेर उपचुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के उपर प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुड्डू को 7 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए कहा गया है।