Corona संकट में शिक्षकों व छोटे व्यवसायियों की मदद करें

न तो 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में व्यवस्था न राज्य सरकार ने दी कोई राहत : दिग्विजय सिंह

Publish: May 25, 2020, 07:11 AM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर निजी स्कूलों के शिक्षकों व छोटे व्यवसायियों को 6 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से तीन महीनों की राहत राशि देने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इनके लिए न तो केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में कोई व्यवस्था की गई है और न हीं राज्य सरकार ने उनकी आजीविका बंद होने के बाद उन्हें कुछ राहत दी है।

सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे अपने पत्र में कहा है कि छोटे-छोटे व्यवसाय में सेवा देने वाले निम्न वर्ग के परिवारों की स्थिति उनके व्यवसाय बंद होने से दिनों दिन दयनीय होती जा रही है। मजदूरों के बाद सर्वाधिक प्रभावित लोगों में चाय पान की दुकान वाले, खाने की छोटी-छोटी होटलें-ढाबे वाले, सैलून-ब्यूटी पार्लर वाले, धोबी, दर्जी, लॉन्ड्री वाले, फूलों के व्यवसाय करने वाले व निजी स्कूलों में कम वेतन पर काम करने वाले शिक्षक शामिल हैं।

Click  श्रम और मंडी कानून में बदलाव तुरंत रद्द करें: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता सिंह ने कहा कि इन लोगों के लिए न तो केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज में कोई व्यवस्था की गई है और न राज्य सरकार को इनकी चिंता है। ऐसे में निम्न वर्ग के इन परिवारों का आर्थिक हालत बिल्कुल जर्जर हो गयी है।

उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उनके बैंक खातों में 6000 रुपए प्रति माह के हिसाब से तीन महीनों का राहत राशि जमा कराई जाए, ताकि महीनों से काम बंद होने के बावजूद वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकें।