VD Sharma : ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का नंबर BJP तय करेगी  

BJP politics : पार्टी में किस नेता का क्‍या क्रम होगा यह तय करने की परिपाटी है और वैसे ही तय करेंगे।

Publish: Jun 09, 2020, 08:17 AM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी में कोई किसी का समर्थक नहीं है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भाजपा के वरिष्‍ठ नेता हैं। पार्टी में किस नेता का क्‍या क्रम होगा यह तय करने की परिपाटी है और वैसे ही तय करेंगे। मंत्रिमंडल विस्‍तार तय समय पर होगा।

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्‍तार न होने पर बीजेपी के टूटने का कोई डर नहीं है। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की नाराजगी पर पूछे गए प्रश्‍न पर वीडी शर्मा ने कहा कि कोई नेता नाराज नहीं है।

वीडी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने बीते 6 वर्षों के कार्यकाल में ऐसे काम किए हैं, जिनके बारे में किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि ये एक दिन सच्चाई बन जाएंगे। मोदी सरकार द्वारा लिये गए निर्णय और किए गए काम इतिहास के पन्नों में दर्ज गए हैं। पार्टी मोदी सरकार के इन गौरवपूर्ण कामों को लेकर प्रदेश की जनता तक जाएगी और एक अभियान चलाकर जनता को इन कामों की जानकारी देगी। 10 जून से पार्टी द्वारा प्रदेश के 7 संभागों में 7 वर्चुअल रैली आयोजित की जाएंगी जिनकी शुरुआत 10 जून को शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली से होगी। इस रैली से लिंक के द्वारा जुड़कर प्रदेश के 1 लाख नागरिक और 33 जिलों के 1000 से अधिक प्रबुद्धजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को समझेंगे। इस रैली में गडकरी के साथ दिल्ली से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेंद्रसिंह तोमर, प्रहलाद पटेल एवं फग्गनसिंह कुलस्ते भाग लेंगे। भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा भाग लेंगे।