बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से की गई पहली पूजा

Publish: May 16, 2020, 02:05 AM IST

चार धामों में प्रमुख बद्रीनाथ धाम के पट आज से खुल गए हैं। मंदिर के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में धनिष्ठा नक्षत्र में खोले गए।  लेकिन इस साल मंदिर का नजारा बदला हुआ था। कोरोना महामारी के कारण मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी समेत केवल 27 लोगों की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खुले। मंदिर के कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से भगवान बद्री विशाल की पूजा कर मानव कल्याण की मंगलकामना की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया । वहां उपस्थित सभी लोग मास्क पहनने नजर आए। बद्रीनाथ मंदिर को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया था । आपको बता दें कोरोना वायरस को कारण बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि 30 अप्रेल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी।

उत्तराखंड के अन्य तीन धाम पहले ही खोले जा चुके हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले गए थे। वहीं रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए थे। इस मौके पर पुजारियों ने भगवान बद्रीनाथ से कामना की है कि वे जल्द ही विश्व को कोरोनावायरस मुक्त कर दें।