Sawan 2020 : Live होगी महाकाल की सवारी, यहां देखिए Live आरती

Sawan Somvar 2020 : महाकालेश्‍वर की सवारी के दौरान लाइव कमेंट्री के माध्यम से मिलेगी ऐतिहासिक जानकारियां

Publish: Jul 06, 2020, 08:24 AM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

सोमवार (6 जुलाई) से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। महीने का पहला दिन सोमवार है इसलिए भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस सवारी के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है जिससे श्रद्धालु घर बैठे मोबाइल के माध्यम से बाबा महाकाल की सवारी का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान पहली बार सवारी के दौरान लाइव कमेंट्री की व्यवस्था भी की गई है। कमेंट्री के दौरान विशेषज्ञों द्वारा सवारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं पल-पल के अपडेट्स दिए जाएंगे। इससे पहले आज सुबह पहले सोमवार को सुबह विधि विधान से महाकाल की पूजा की गई।  

 

कोरोना महामारी का प्रभाव इस साल भगवान महाकाल की सवारी पर भी पड़ा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार बाबा महाकाल की सवारी में बड़ी संख्या में लोग शामिल नहीं होंगे। हालांकि मंदिर प्रशासन ने इसके मद्देनजर भक्तों के लिए विशेष तैयारियां की है। इस साल मंदिर की वेबसाइट, फेसबुक पेज, महाकाल एप के साथ डिजिटल चैनलों के माध्यम से सवारी का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस बाबत सवारी के मार्ग पर 25 अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं वहीं हरसिद्धि मंदिर के समीप आधुनिक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है ताकि भक्तों को घर बैठे सवारी के दर्शन करने में कठिनाई न हो।

लाइव कमेंट्री के माध्यम से मिलेगी ऐतिहासिक जानकारियां

लाइव प्रसारण के दौरान भक्तों को कमेंट्री के माध्यम ऐतिहासिक जानकारियां देने की भी व्यवस्था की गई है। कमेंट्री के दौरान विशेषज्ञों द्वारा सवारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं पल-पल के अपडेट्स दिए जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब भक्तों को सवारी के इतिहास, महत्व आदि की जानकारी भी लाइव कमेंट्री के माध्यम से मिलेगी। इस दौरान एक्सपर्ट्स भक्तों को सवारी का आंखों देखा हाल बताएंगे। बता दें कि इस साल सभा कोरोना संक्रमण के चलते सवारी में भजन मडल, झांझ डमरूदल आदि को शामिल होने की अनुमति नहीं है।

पूजा में शामिल होने वालों का हुआ कोरोना टेस्ट

इस साल सभा मंडप में सिर्फ 20 लोगों को पूजन की अनुमति है जिसके कारण पूजन के समय केवल 20 लोग उपस्थित रहेंगे। वहीं सवारी में पालकी के साथ सुरक्षाकर्मियों के अलावा मात्र 30 लोग ही शामिल होंगे। मंदिर प्रशासन ने पूजन और सवारी में शामिल होने वाले कुल 50 लोगों की सूची तैयार कर ली है। चयनित लोगों की कोरोना की जांच भी हो गई है। इसमें जिनका रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें ही इसमें शामिल होने की अनुमति मिलेगी।