शहडोल में नहीं थम रही खाद की कालाबाजारी, 132 बोरी DAP और 20 बोरी यूरिया जब्त

शहडोल जिले में कालाबाजारी रोकने नायब तहसीलदार को देर रात वितरण केंद्र पहुंचकर कार्रवाई की। सोमवार रात ब्यौहारी नायब तहसीलदार ने टार्च की रोशनी में ग्राम पपौंध स्थित अनन्या इंटरप्राइज से 132 बोरी डीएपी और 20 बोरी यूरिया जब्त की है।

Publish: Sep 02, 2025, 02:17 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

शहडोल। मध्य प्रदेश में किसान लंबे समय से खाद संकट से जूझ रहे हैं। राज्य में खाद की किल्लत के बीच बड़े स्तर पर कालाबाजारी की भी खबरें आ रही है। शहडोल से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कालाबाजारी रोकने नायब तहसीलदार को देर रात वितरण केंद्र पहुंचना पड़ा।

सोमवार रात ब्यौहारी नायब तहसीलदार ने टार्च की रोशनी में ग्राम पपौंध स्थित अनन्या इंटरप्राइज से 132 बोरी डीएपी और 20 बोरी यूरिया जब्त की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी और कृषि विकास अधिकारी अभिषेक तिवारी की बड़ी भूमिका रही। 

यह भी पढ़ेंं: सिंधिया घराने की तीसरी पीढ़ी को MPCA की कमान, 29 साल की उम्र में अध्यक्ष बने महानआर्यमन

नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में अवैध तरीके से खाद छिपाकर रखा गया था। मौके से जब्त खाद पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिक दामों में यहां से खाद बिक्री का कार्य किया जा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद कार्रवाई की है। जिसमें काफी मात्रा में खाद की बोरियों को कब्जे में लिया है।