UAE में खेला जाएगा एशिया कप 2025, 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत, 28 को फाइनल मुकाबला
एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा। निर्णायक मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी सिर्फ तारीखें आई है, टीमों का शेड्युल जारी नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। लंबे समय से भारत बनाम पाकिस्तान के एशिया कप में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही थीं। जहां एक तरफ पाक की पुरूष टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पहले ही मना कर चुकी थीं। वहीं आज एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की।
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा। निर्णायक मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी सिर्फ तारीखें आई है, टीमों का शेड्युल जारी नहीं हुआ है। बता दें मोहसिन नकवी ACC अध्यक्ष के साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष है। वहीं टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें आपस में भिड़ेंगी। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है। लेकिन, वर्तमान में भारत- पाक के बीच राजनीतिक तनाव के कारण इसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन में खराब भोजन से यात्री परेशान, रेल मंत्रालय को साल भर में मिली साढ़े 6 हजार से ज्यादा शिकायतें
मोहसिन नकवी ने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही कि एशिया कप अब आधिकारिक रूप से 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा जिसका 28 सितंबर तक आयोजन होगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और हमें अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा। शेड्यूल की पूरी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी। इससे पहले एशिया कप 2023 में खेला गया था। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना किया था। जिसके बाद इसे हाइब्रिड मोड पर खिलाया गया। भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे। भारत ने फाइनल मुकाबलें में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का टाइटल जीता था।