सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसे कहा, झूठ बोले तो कीड़े पड़ेंगे

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 12, 2021, 03:00 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

जनता का आभार जताने पहुंचे सीएम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पहुंचे और उपचुनाव में जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी चुनावी वादे पूरे करने के आश्वासन के साथ कांग्रेस पर जमकर तंज कसे।

मंत्री ने पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल

उपचुनाव में पारंपरिक रैगांव सीट की पराजय पर बीजेपी में मंथन शुरू हो गया है। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने यह कह कर पार्टी में नई बहस छेड़ दी है कि प्रत्याशी चयन में गलती के कारण रैगांव में हार का सामना करना पड़ा है। 

गोशालाओं में गायों के लिए चारा नहीं

मध्य प्रदेश में गोशालाओं की दुर्दशा की खबरें सामने आ रही हैं। सागर जिला पंचायत द्वारा गोद ली गई सागर ब्लाक की पड़रिया गोशाला में इतना भी चारा व भूसा नहीं था कि यह गोवंश के लिए एक दिन भी पूरा हो सके।