पूर्व BJP सांसद गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान

गौतम गंभीर ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है। उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन हैं: जय शाह

Updated: Jul 09, 2024, 09:48 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। BCCI ने पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। गृह मंत्री अमित शाह के पूर्व व बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने गंभीर की नियुक्ति की घोषणा की है।

जय शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है। अपने पूरे करियर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करके अपने रोल को निभाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।'

42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। हाल ही में द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

खुद को हेड कोच बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी। लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है...हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।'