कमल का कमाल, मंत्री की रिपोर्ट 24 घंटे में कैसे हुई नेगेटिव

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Jan 15, 2022, 03:05 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

लक्षण न होने पर दोबारा जांच

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की कोरोना रिपोर्ट एक दिन बाद ही बदल गई है। मंत्री पटेल की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। लक्षण न होने पर दोबारा जांच करवाई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। खुद मंत्री पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 


 24 घंटे में रद्द हुई रज़ा मुराद की नियुक्ति

फिल्म अभिनेता रजा मुराद अब भोपाल के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नहीं होंगे। नगर निगम ने चौबीस घंटे के अंदर ही अपना फैसला पलट दिया है नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के एतराज के बाद रजा मुराद की नियुक्ति का आदेश निरस्त कर दिया गया है।


दमोह में किसानों से खुलेआम रिश्वत! 

दमोह जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले सर्रा धान खरीदी केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें यहां पर खरीदी कर रहे सरकारी कर्मचारी द्वारा किसानों से प्रत्येक धान की बोरी के 100 रुपये मांगने की बात सामने आ रही है।