नए नियम समय के हैं, असत्य सत्य है, भरा पड़ा है छल से जो वही सुपात्र है

बॉलीवुड एक्टर व लेखक आशुतोष राणा ने सुनायी आलोक श्रीवास्तव की गजल, कहा- विचित्र है समय, विवेक शून्य मात्र है

Updated: Jan 21, 2021, 04:25 PM IST

आशुतोष राणा ने मौजूदा समय और राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर लिखी गई कवि लेखक आलोक श्रीवास्तव की गजल को बेहद उम्दा तरीके से सुनाया है। देखें वीडियो।

गजल की पंक्तियां कुछ इस प्रकार हैं....

जो दिख रहा है सामने वो दृश्य मात्र है,
लिखी रखी है पटकथा, मनुष्य पात्र है.

नए नियम समय के हैं~ असत्य; सत्य है,
भरा पड़ा है छल से जो वही सुपात्र है.

विचारशील मुग्ध हैं ‘कथित प्रसिद्धि’ पर,
विचित्र है समय, विवेक शून्य-मात्र है.

है साम-दाम-दंड-भेद का नया चलन,
कि जो यहाँ सुपात्र है, वही कुपात्र है.

घिरा हुआ है पार्थ-पुत्र चक्रव्यूह में,
असत्य सात और सत्य एक मात्र है.

कहीं कबीर, सूर की, कहीं नज़ीर की,
परम्परा से धन्य ये ग़ज़ल का छात्र है.