गुंडों से पिट रही पुलिस, मुख्यमंत्री भी असहाय, MP में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम पुलिस पर हमला कर रहे हैं। पुलिसकर्मी स्वयं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इंदौर। मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की छिपी नहीं है। राज्य में अब पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं। इंदौर में मनचलों द्वारा सब इंस्पेक्टर को पीटे जाने का वीडियो सामने आने राज्य में सियासत गर्म है। पुलिस के साथ लगातार मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। पटवारी ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर पुलिस को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने की मांग की है।
सीएम यादव को संबोधित पत्र में पटवारी ने लिखा है कि मप्र की औद्योगिक राजधानी इंदौर में बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीट दिया! इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिया है। इसके पहले मध्य प्रदेश पुलिस पर हुए लगातार हमले भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलते रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम पुलिस पर हमला कर रहे हैं। पुलिसकर्मी स्वयं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: MP विधानसभा की कार्यवाही का हो लाइव स्ट्रीमिंग, हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी कांग्रेस
पटवारी ने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा पुलिस पर लगातार हमले किए गए, जिससे पुलिस का मनोबल गिरा है। उन्होंने इसके कई उदाहरण भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से साफ है कि मध्य प्रदेश में अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है और सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। पुलिस प्रशासन पर लगातार हो रहे हमलों से यह भी स्पष्ट है कि प्रदेश में संगठित अपराधियों और माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
पत्र में पटवारी ने लिखा है कि गृह मंत्रालय कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खो चुका है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए। पुलिस पर हमले के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे अपराधों के लिए कठोर कानून लागू किया जाए। आपसे आग्रह है कि अपने गृहमंत्री को तत्काल यह निर्देश दें कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार करे या फिर ऐसे लापरवाह गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त करें। यदि सरकार जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाती है, तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के साथ सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।