पहलगाम हमले के 3 संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी, घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम
भारत आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा। इस जघन्य हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा: अमित शाह

पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है। देशवासी आतंकवाद के विरुद्ध त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं।
इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। उधर, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर राहुल गांधी ने गृहमंत्री शाह से की बात, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पहलगाम में जांच के लिए पहुंच गई है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने पर्यटकों के शवों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर फोटो पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा। इस जघन्य हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों के घाटी से पलायन होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे लोगों के डर को समझते हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम समझते हैं कि लोग खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं। स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA ने श्रीनगर से अतिरिक्त फ्लाइट्स की व्यवस्था शुरू कर दी है ताकि फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
मृतकों के शव बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट लाए गए हैं। अब इन शवों को जल्द ही उनके गृह राज्यों को भेजा जाएगा। सरकारी अधिकारियों और संबंधित राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार जल्द से जल्द अपनों का अंतिम दर्शन कर सकें। सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वह पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है।