इंदौर में हेड कांस्टेबल के बेटे ने की आत्महत्या, पढ़ाई के दबाव में उठाया आत्मघाती कदम

इंदौर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल सतीश गौड़ के बेटे हर्ष गौड़ (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी मांगी। हर्ष सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था और पढ़ाई के दबाव में था।

Publish: Oct 30, 2025, 01:53 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जूनी इंदौर पुलिस लाइन में रहने वाले हेड कांस्टेबल के 24 वर्षीय बेटे ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस वक्त सामने आई जब उसके माता-पिता शाम को भागवत कथा से घर लौटे और बेटे को देखने के लिए क्वार्टर के सामने वाले कमरे में पहुंचे। इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद था। जब उन्होंने अंदर झांककर देखा तो बेटा फंदे पर लटका मिला।

यह भी पढ़ें:गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत, T20 मैच की कर रहे थे प्रैक्टिस

मृतक की पहचान हर्ष गौड़ (24) के रूप में हुई है जो हेड कांस्टेबल सतीश गौड़ का बेटा था। सतीश गौड़ एमजी रोड थाने में पदस्थ हैं। परिवार मूल रूप से मुरैना जिले का रहने वाला है। घटना के समय हर्ष की मां और पिता दोनों घर से बाहर थे। बताया जा रहा है कि शव कई घंटों से लटका हुआ था।

कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें हर्ष ने लिखा कि वह माता-पिता के भरोसे पर खरा नहीं उतर सका और अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है। उसने पत्र में मां-पिता से माफी भी मांगी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत पांच पर आरोप तय, जल्द शुरू होगा ट्रायल

परिवार ने बताया कि हर्ष सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ महीनों से पढ़ाई के दबाव में था। परिजनों का मानना है कि संभवतः तनाव या अवसाद के कारण उसने यह कदम उठाया। हर्ष के बड़े भाई रमाकांत भी नौकरी करते हैं और परिवार के साथ ही पुलिस लाइन में रहते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जूनी इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी प्रकार के बाहरी दबाव या विवाद के संकेत नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें:ICC रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे रोहित शर्मा, 38 की उम्र में रचा इतिहास