सैफ अली खान पर हमले का एक संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस दुर्ग रवाना
दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि, आरपीएफ ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारकर अपनी कस्टडी में रखा है।

दुर्ग। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी उलझती जा रही है। मुंबई पुलिस इस केस में कई युवकों से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, अभी तक हमलावर का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है।इसी बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर आई है। यहां सैफ अली खान पर हमले का एक संदिग्ध पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। RPF ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा। दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि, आरपीएफ ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारकर अपनी कस्टडी में रखा है।
आरपीएफ टीआई का ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग आ रही है। वही आरोपी से पूछताछ करेगी। संदिग्ध युवक की आकाश कन्नौजिया के रूप में हुई है। आकाश मुंबई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। मुंबई से भेजे गए फोटो के आधार पर आरपीएफ के जवान अलग-अलग ट्रेनों में लगातार तलाशी ले रहे थे। करीब 1:30 बजे जब ज्ञानेश्वरी ट्रेन दुर्ग पहुंची तो संदेही जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। संदिग्ध को वहीं से हिरासत में लिया गया।
बता दें कि मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। हमले में चाकू का टुकड़ा पीठ पर भी फंसा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।