छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका, डेढ़ करोड़ के इनामी सोनू दादा समेत 60 ने किया सरेंडर
नक्सली पोलित ब्यूरो मेंबर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने मंगलवार को अन्य 60 सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों में हार्डकोर कमांडर सोनू दादा उर्फ भूपति भी शामिल हैं, जबकि कई और बड़े कमांडरों ने सरेंडर कर दिया है, जो नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सली कमांडर अपने साथ 50 से ज्यादा हथियार भी लाए थे। सूत्रों के मुताबिक सोनू दादा उर्फ भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी, क्योंकि बताया जा रहा है कि पिछले दिनों नक्सलियों की तरफ से आए बयानों के बाद नक्सलियों में आपसी फाड़ देखी गई थी।
बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर भूपति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम था, वह बड़े कैडर का नक्सली था, जो छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी मोस्ट वांटेड माओवादियों की लिस्ट में शामिल था, जिस पर अलग-अलग राज्यों का मिलाकर 1.5 करोड़ का इनाम रखा हुआ था।
भूपति कई बड़े नक्सल ऑपरेशनों में शामिल रहा है, जबकि वह संगठन का भी मुख्य सदस्य माना जाता था, ऐसे में भूपति समेत कई बड़े नक्सलियों को सरेंडर करना बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि यह सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण करने वाले 67 वर्षीय नक्सली पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा उर्फ भूपति उर्फ विवेक उर्फ अभय पुत्र वेंकटैया तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले का निवासी है। सोनू दादा बीकाम डिग्री होल्डर है।
यह सरेंडर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर हुआ है। इससे पहले भी कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं 23 सितंबर को भी दो बड़े कमांडरों में शामिल राजू दादा और कोसा दादा को भी ढेर किया गया था, जबकि हाल ही में 101 नक्सलियों ने भी सरेंडर किया था। कुल पांच बड़े नक्सलियों ने आज सरेंडर किया है, जो तेलंगाना और बस्तर के इलाके में शामिल थे।