Chhattisgarh : तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद पैसा देगी सरकार

संग्राहकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता नहीं होने की वजह से बैंकों से पैसे लेने में दिक्कत हो रही थी

Publish: Jul 02, 2020, 08:05 AM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद पैसा देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संग्राहकों को बैंक से पारिश्रमिक भुगतान के आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। अब सुकमा, दंतेवाड़ा और विजापुर तीनों वनमंडलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान नगद होगा। संग्राहकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता नहीं होने की वजह से बैंकों से पैसे लेने में दिक्कत हो रही थी जिसे देखते हुए सीएम ने नकद भुगतान की स्वीकृति दी है। 

दरअसल, बीजापुर जिले में सोमवार को हजारों आदिवासियों ने नकद भुगतान को अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन का एलान कर दिया था। इस दौरान वे अनोखे तरीके से सभी देवी-देवताओं को गाजे-बाजे के साथ लेकर रैली की शक्ल में बीजापुर पहुंचे। इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान आदिवासियों को रोकने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर बैरिकेटिंग लगा रखे थे जिसे उन्होंने तोड़ दिया और शहर में घुस आए। 

प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें नगद पैसे भुगतान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आते ही बघेल ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि नक्सल प्रभावित तीनों जिले सुकमा, बीजापुर व दंतेवाड़ा के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद पैसा देने की व्यवस्था की जाए। इसके पहले ग्रामीणों को चेक द्वारा भुगतान किया जाना तय था।