छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और कंटेनर की टक्कर में 5 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो और कंटेनर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो और कंटेनर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। बोलेरो में सवार सभी लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर सीतापुर के किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर अपने गांव रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वालों में एक महिला, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में कंटेनर चालक भी घायल हुआ है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया और मौके पर शांति व्यवस्था बहाल की।
यह भी पढे़ं: प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर, महाकुंभ से आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत और 19 घायल
इस हृदयविदारक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह हादसा हाईवे के ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र में हुआ, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।