क्या हार्ट अटैक के दौरान अदरक खाने से ब्लॉकेज दूर होता है और आराम मिलता है? जानिए सच
डॉ. सुधीर कुमार बताते हैं कि आज तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है। जिसमें यह दावा किया गया हो कि अदरक चबाने से हार्ट अटैक के समय समस्याएं कम हो जाती हैं। ऐसा कोई प्रमाण नहीं है।

क्या कभी आपने सुना है कि जब किसी को हार्ट अटैक आ जाए तो उसे अदरक चबाने के लिए कहना चाहिए। कुछ कथित आयुर्वेदिक एक्सपर्ट यूट्यूब पर इस तरह के दावे करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में क्या सच, क्या गलत है, इसे समझ पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए जब भी इस तरह के दावे किए जा रहे हों तो इसे आंख मूंदकर न मानें. इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके लिए एक्सपर्ट से पहले जान लें फिर विश्वास करें। हार्ट अटैक तब आता है जब हार्ट खून को सही तरीके से पंप नहीं कर पाता है। अगर कुछ समय के अंदर मरीज को अस्पताल नहीं ले जाया जाए तो मौत तक हो सकती है। इसलिए ऐसे गंभीर मामलों को बिल्कुल इग्नोर नहीं करना चाहिए और किसी की बातों में नहीं आना चाहिए। हम यहां यही बताने वाले हैं कि क्या हार्ट अटैक के दौरान अदरक चबाने से हार्ट अटैक की समस्या दूर हो सकती है।
इस पर अपोलो अस्पताल हैदराबाद में कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार बताते हैं कि आज तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है। जिसमें यह दावा किया गया हो कि अदरक चबाने से हार्ट अटैक के समय समस्याएं कम हो जाती हैं। ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। हार्ट अटैक के समय मेडिकल साइंस में एस्प्रिन की गोली चबाने के लिए दी जाती है। एस्पिरिन हार्ट अटैक के समय हार्ट की जटिलताओं को बहुत हद तक रोक देता है। अगर किसी को हार्ट अटैक आता है तो तत्काल उसे एस्प्रिन की गोली देने चाहिए।
इसके लिए अस्पताल जाने का इंतजार नहीं करना चाहिए। बल्कि अस्पताल जाने से पहले गोली दे देनी चाहिए। हालांकि इसका यह मतलब कतई नहीं है कि हार्ट अटैक आने पर सिर्फ एस्प्रिन की गोली देकर छोड़ दें और मरीज को अस्पताल न भेजें। हार्ट अटैक होने पर डॉक्टरों के पास जाना बहुत जरूरी है। लेकिन तत्काल एस्प्रिन की गोली देने पर जीने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जातीहै।