अमेरिका ने डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया, हाथों में हथकड़ी के साथ दिखे मादुरो
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें न्यूयॉर्क स्थित DEA ऑफिस में हथकड़ी लगाए ले जाते हुए देखा गया। उन्हें अमेरिकी सेना ने कराकास से गिरफ्तार किया है।
न्यूयॉर्क। अमेरिका ने वेनेजुएला का राष्ट्रपति बदल दिया है। ट्रम्प प्रशासन ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया है। वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने भी डेल्सी से कार्यभार संभालने के लिए कहा है। उधर, मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया को 4 जनवरी की आधी रात अमेरिका लाया गया।
अमेरिकी सेना का विमान न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर उतरा। कड़ी सुरक्षा के बीच मादुरो को प्लेन से उतारा गया। वे नीले रंग की जैकेट में थे, उनके हाथों में हथकड़ी थी। इस दौरान वे लंगड़ाते हुए भी दिखे। न्यूयॉर्क लाने के बाद मादुरो और उनकी पत्नी को बेस पर बने हैंगर में रखा गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई।
इसके बाद मादुरो को न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। कानूनी कार्यवाही के बाद में मादुरो को ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। इसे अमेरिका की सबसे खराब जेलों में गिना जाता है। कई लोग जेल की हालत को बेहद गंदा और डरावना बता चुके हैं। यहां कैदियों के बीच हिंसा आम है और बिजली गुल होना भी बड़ी समस्या रहती है। अगले हफ्ते मैनहैटन की फेडरल कोर्ट में उन पर ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने वेनेजुएला के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के हुए अमेरिकी हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सैन्यकर्मी और आम नागरिक दोनों शामिल हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि जब तक वेनेजुएला के हालात ठीक नहीं हो जाते, तब तक देश को अमेरिका ही चलाएगा। इसके लिए एक खास टीम बनाई गई है, जिसमें अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
उधर, क्यूबा ने अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। क्यूबा सरकार ने इसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद बताया और कहा कि यह कदम पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर सकता है। अफ्रीकी संघ ने भी वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई है। संघ ने कहा कि उसे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कथित 'किडनैपिंग' और वेनेजुएला की संस्थाओं पर हुए सैन्य हमलों की रिपोर्ट्स परेशान कर रही हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर गहरी हैरानी जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। चीन ने इसे एक संप्रभु देश के खिलाफ ताकत का घोर इस्तेमाल और अमेरिका की आधिपत्यवादी हरकत करार दिया है। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है।
यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा ने वेनेजुएला की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तनाव घटाने की अपील की है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने अमेरिकी कार्रवाई को बेहद खतरनाक मिसाल करार दिया है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने भी अमेरिकी हस्तक्षेप का विरोध किया है। वहीं, स्पेन ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला के हालात देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वेनेजुएला में हाल ही में हुए घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो भारतीय नागरिक किसी भी वजह से इस समय वेनेजुएला में मौजूद हैं, वे सतर्क रहें। बिना जरूरत बाहर निकलने से बचें, अपनी आवाजाही सीमित रखें और सुरक्षित जगहों पर रहें। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीय नागरिक लगातार कराकस स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।




