अमेरिका में एक दिन में 130 मौत से हड़कंप
दुनिया भर के 190 देश कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली।
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 (COVID-19) के आंकड़े एकत्र कर रही वेबसाइट ‘वर्ल्डोमीटर’ ने बताया कि सोमवार तक अमेरिका में 43,700 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से 10,000 मामले केवल एक दिन में सामने आए। इस वायरस के कारण अमेरिका में अबतक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पैदा हुए सबसे भयावह स्वास्थ्य संकट का केंद्र न्यूयॉर्क है, जहां इस संक्रमण के कारण अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए आदेश दिए हैं। आदेश में ट्रंप ने कहा कि सरकार जमाखोरी और आवश्यक दवाओं तथा सैनेटाइजर और मास्क जैसी चीजों, निजी सुरक्षा के अन्य उपकरणों के दाम अत्यधिक बढ़ाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
फ्रांस में 860 लोगों की मौत
फ्रांस में कोरोना वायरस से एक दिन में 186 और लोगों की मौत हो गई है। विदेश मंत्री ने सोमवार को बताया कि इन मौतों के साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 860 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री आलिवियर वेरान ने कहा कि फ्रांस में 19 हजार 856 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 8675 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
चीन, इटली में सबसे ज्यादा मौत
एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के अंत में महामारी के फैलने के बाद से सोमवार तक इतने मामले सामने आए हैं। पूरी दुनिया में कम से कम तीन लाख 50 हजार 142 लोग संक्रमित हैं और 15,873 मौतें हुई हैं। इनमें से अधिकतर मामले चीन (81,093) और इटली (63,927) में सामने आए।