भोपाल में तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दो हालत गंभीर

भोपाल के भौरी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated: Jan 10, 2025, 06:33 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| भौरी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस को ट्रक ने कई मीटर तक घसीट दिया। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 छात्र और 4 स्टाफ सदस्य मौजूद थे, जो IISER कॉलेज का दौरा कर वापस लौट रहे थे।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को बस से निकालने में जुट गए। 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 29 छात्रों को मामूली चोटें आईं, जबकि 13 लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। मृतक छात्र की पहचान विनीत साहू के रूप में हुई है, जो बिरसिंहपुर पाली का निवासी था। गंभीर रूप से घायल छात्रों में विमल यादव और शिवम लोधी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीपुल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढे़ं: भोपाल में बीच सड़क पर दो बाघ देख ड्राइवर ने खोया संतुलन, पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो

थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 छात्र और 4 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग दोपहर दो बजे के लगभग IISER कॉलेज से विजिट कर लौट रहे थे। इस दौरान निफ्ट कॉलेज के पास भौंरी में बस क्रमांक 04 ZH 3229 को ट्रक क्रमांक RJ 17 GA 8818 ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चालक की तलाश जारी है और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और बस मध्यम गति से अपने रास्ते पर चल रही थी। अचानक पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी और उसे कई मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

भौरी के निवासी हितेश राठौर ने बताया कि उन्हें कॉल पर हादसे की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बस में दर्जनों छात्र फंसे हुए थे। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। कई छात्रों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें थीं। कुछ के हाथ-पांव टूट गए थे, जबकि अन्य को कटने के गहरे निशान थे।