PIB chief केएस धतवालिया corona positive
Coronavirus india कई मंत्रियों के संपर्क में थे केएस धतवालिया, संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन में रहने की सलाह

पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। धतवालिया को रविवार शाम एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। ट्रॉमा सेंटर में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाता है। पीआइबी के डारेक्टर जनरल के कोविड 19 पॉजिटिव आने पर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र को बंद कर दिया गया है, पूरी बिल्डिंग को सेनाटाइज किया गया। अब एनएमसी के दोबारा खुलने तक प्रेस कॉफ्रेंस समेत पीआईबी की सभी गतिविधियां शास्त्री भवन में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान केएस धतवालिया ने मंच साझा किया था। जिसके बाद दोनों मंत्रियों और केएस धतवालिया के संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन होने की सलाह दी गई है।