झाबुआ में माँ ने दो मासूम बच्चों संग खाया जहर, तीनों की हुई मौत

झाबुआ जिले के किकलवेरी में 26 वर्षीय महिला कमलू ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई।

Updated: Feb 06, 2025, 03:01 PM IST

Photo courtesy: Aaj tak
Photo courtesy: Aaj tak

झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम किकलवेरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय महिला कमलू पति रमेश मेड़ा ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में महिला और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई।

दरअसल मंगलवार की शाम महिला ने अपने चार वर्षीय बेटे अरविंद और दो वर्षीय बेटे आर्यन को जहरीली दवा पिला दी और खुद ने भी सेवन कर लिया। जब यह बात स्वजनों को पता चली तो वे उन्हें गंभीर अवस्था में थांदला स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, और बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेघनगर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह दोनों मासूमों ने भी दम तोड़ दिया।

ह भी पढ़ें: सारंगपुर: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ऑफिस में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक महिला का पति रमेश मेड़ा मजदूरी के सिलसिले में गुजरात गया हुआ था, जिसके चलते वह घर पर अकेली थी। महिला ने यह आत्मघाती कदम क्‍यों उठाया इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है।