Coronavirus india updates: 24 घंटे में रिकॉर्ड 9851 नए positive
lockdown 5.0 गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 2,26,770 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 6,348 लोगों की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9851 नए मरीज मिले हैं वहीं 273 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में एक दिन में यह अबतक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 2,26,770 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 6,348 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,10,907 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 1,09,462 मरीज इस महामारी जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से अबतक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड नए केस मिले हैं व मौतें हुईं हैं। गृह मंत्रालय के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 273 संक्रमितों की मौत हुई है वहीं 5355 मरीज ठीक हुए हैं। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 6,348 लोगों की जान ली है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में करीब 1,43,661 सैंपल की जांच हुई है वहीं अबतक कुल 43,86,376 सैंपल जांच किए गए हैं। दुनियाभर में इस महामारी से अबतक 64 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 3 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
India reports 9,851 new #COVID19 cases & 273 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 2,26,770 including 1,10,960 active cases,1,09,462 cured/discharged/migrated and 6348 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/yGNag5tgP3
— ANI (@ANI) June 5, 2020
भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में अब सातवें स्थान पर आ गया है। इसी के साथ भारत ने फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 19 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मृतु हो चुकी है। फिलहाल जबतक इसकी कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तबतक लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है।