Asia Cup 2025 में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराया
एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत रही। संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा, जबकि ओमान के आमिर कालीम और हम्माद मिर्जा की शानदार पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

दुबई। एशिया कप 2025 में शुक्रवार को भारत और ओमान आमने सामने थे। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये लगातार तीसरी जीत है। वैसे तो ये मैच केवल औपचारिक्ता के लिए था क्योंकि सुपर-4 में ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 189 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में ओमान 4 विकेटों के नुकसान पर केवल 167 रन ही जोड़ सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, शुभमन केवल 5 रन बनाकर फैजल शाह का शिकार बन गए थे। लेकिन इसके बाद अभिषेक और संजू ने मिलकर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल पहले विकेट के बाद टीम को संभाला। लेकिन इसके बाद अभिषेक भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, संजू ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 188 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इनके अलावा अक्षर पटेल ने 26, तिलक वर्मा ने 29, हार्दिक पांड्या ने 1 रन, शिवम दुबे ने 5 रन तो अर्शदीप सिंह ने 1 रन का योगदान दिया। वहीं, हर्षित राणा 13 रन तो कुलदीप यादव 1 रन के स्कोर पर पारी के अंत तक नाबाद रहे।
वहीं जब ओमान की टीम भारत के दिए 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तब कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कालीम ने टीम को जबरद्सत शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान जतिंदर ने 32 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं, आमिर ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा हम्माद मिर्जा ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चल सकी। खेल के आखिरी दो ओवरों में ओमान को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी। लेकिन भारतीय बॉलरों ने इस समय उन्हें दो बड़े झटके देकर जीत की पूरी उम्मीद छीन ली।