डोनाल्ड ट्रंप का दावा अमेरिका में Corona वैक्सीन तैयार
Coronavirus : राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि अमेरिका ने 20 लाख वैक्सीन बना ली है। इनके सुरक्षित होने के पुख्ता सबूत मिलते ही इनका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया जाएगा।

अमेरिका ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने कोरोना से निजात पाने के लिए वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने तकरीबन 20 लाख वैक्सीन बना ली है। इनके सुरक्षित होने के पुख्ता सबूत मिलते ही जल्दी ही इनका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया जाएगा।
In fact, we are ready to go in terms of transportation & logistics. We have over 2 million ready to go, if it checks out for safety: US President Donald Trump. #COVID19 https://t.co/I4HDg12u9c
— ANI (@ANI) June 5, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस से बातचीत में यह बात कही। गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में सबसे ज़्यादा कोई देश है तो वो अमेरिका है। अमेरिका में जल्द ही कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख छू सकता है। ताज़ा आंकड़ों मुताबिक अमरीका में अब तक लगभग 19 लाख 40 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 1 लाख 11 हज़ार लोगों की कोरोना के कारण जान चुकी है। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के दावे ने अमेरिकियों और वैश्विक महामारी से जूझ रहे सभी देशों को राहत भरी खबर दी है। हालांकि, इससे पहले भी इजराइल, रूस, इटली और चीन जैसे देश और कई कंपनियां भी वैक्सीन इजाद करने का दावा कर चुकी हैं। लेकिन उनके सारे दावे औंधे मुंह गिर पड़े। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के दावों में कितनी सच्चाई है ये भी जल्द ही पता चल जाएगा।