बिना पूर्व सूचना Flight cancellation से हवाई यात्री परेशान
यात्रियों ने कहा, "हमें नहीं पता अब क्या करना है." एयरलाइंस ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इस बीच कई एयरपोर्ट पर बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसकी वजह से यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने बताया कि उनकी दिल्ली की फ्लाइट बिना किसी नोटिस के रद्द कर दी गई.
Maharashtra government has allowed 25 takeoffs and 25 landings every day from Mumbai's Chhatrapati Shivaji International airport. A passenger at the airport says that her Air India flight to Delhi today has been cancelled without prior notice. pic.twitter.com/A5KOLtjUs6
— ANI (@ANI) May 25, 2020
वहीं सुबह-सुबह एयर इंडिया की बेंगलुरू-हैदराबाद के कुछ यात्रियों ने कहा, “जब एयरपोर्ट पर हमारे बोर्डिंग पास स्कैन हुए, तब हमें बताया गया कि बोर्डिंग रद्द हो चुकी हैं. हमें नहीं पता कि अब क्या करना है.”
Karnataka: Thermal screening of passengers being done before their entry into airport terminal building at Kempegowda International airport as domestic flight operations resume today pic.twitter.com/5qUV2B9g8B
— ANI (@ANI) May 25, 2020
इसी तरह इंडिगो की हैदराबाद-गुवाहाटी फ्लाइट रद्द हो जाने पर यात्रियों ने कहा, “इस तरह से उड़ानें रद्द नहीं की जानी चाहिए. यह बहुत जरूरी है कि हम अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.”
Hyderabad: IndiGo's flight to Guwahati and Air India's flight to Bengaluru have been cancelled. Passengers say, "Airlines should not cancel flights at this time. It is really important for us to get to our destinations". pic.twitter.com/tF7KwxRtL6
— ANI (@ANI) May 25, 2020
इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर आने जाने वालीं 80 उड़ाने रद्द कर दी गईं. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केवल 25-25 फ्लाइट को ही आने जाने की अनुमति दी है. अम्फान तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हुए कोलकाता एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन नहीं किया गया. अगरतला की उड़ानें कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़ती हैं, इसलिए वहां से भी उड़ानों का संचालन नहीं हुआ.
इसी तरह पश्चिम बंगाल के बागडोरा, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन नहीं हुआ.