हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
हमीरपुर जिले में पूरे प्रदेश के एक चौथाई मामले सामने आ चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन जिले में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया हया है. ऐसा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों की वजह से किया गया है. देश में इस समय लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है और यह 31 मई को समाप्त होगा.
हमीरपुर और सोलन के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 30 जून तक कोविड-19 कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए।
दोनों जिलों में कर्फ्यू और लॉकडाउन में हर रोज कई घंटे की ढील रहती है। कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाएं खुली रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये सेवाएं जारी रहेंगी.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से एक चौथाई मामले हमीरपुर जिले में हैं।
राज्य में घातक विषाणु संक्रमण के अब तक कुल 214 मामले सामने आए हैं, जिनमें से हमीरपुर में सर्वाधिक 63 और सोलन में 21 मामले हैं। वहीं राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
अधिकारियों के अनुसार, देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद हमीरपुर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई।
राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 142 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 57 हमीरपुर में हैं।
जिलाधिकारी हरिकेश मीणा ने कहा कि पिछले 30 दिन में देश के विभिन्न रेड जोन से 10 हजार से अधिक लोग हमीरपुर लौटे हैं।