गुवाहाटी टेस्ट में भारत की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने 408 रन से मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया

साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराकर 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया। भारत 549 रन का लक्ष्य चेज़ करते हुए 140 पर ढेर हुआ। हार्मर ने 6 विकेट लिए। यह भारत की घरेलू मैदान पर रन के अंतर से सबसे बड़ी टेस्ट हार है।

Updated: Nov 26, 2025, 01:34 PM IST

गुवाहाटी। साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत को 408 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। यह पिछले 25 सालों में पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले साल 2000 में उन्होंने भारत को 2-0 से हराया था। यह हार भारत के लिए होम ग्राउंड पर रन के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी हार साबित हुई है।

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 140 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 54 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। साउथ अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर ने 6 विकेट लेकर भारत की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया था।

सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को कोलकाता में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसी मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह का बयान भी चर्चा में रहा था जिसमें उन्होंने विपक्षी कप्तान टेम्बा बावुमा को बौना कह दिया था।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन 260/5 पर घोषित कर दी थी। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 489 रन बनाकर बड़ी लीड हासिल कर ली थी। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 201 पर सिमट गई थी। जिसके चलते टीम इंडिया को रिकॉर्ड चेज का लक्ष्य मिला।

यह हार भारत की टेस्ट इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में भारत को 342 रन से हराया था। मैच के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने जीत को खास बताते हुए कहा कि भारत में जाकर जीतना हमेशा कठिन होता है। उन्होंने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी ने पूरे मन से योगदान दिया और रास्ते में कुछ अच्छे मौके भी हाथ लगे। मार्करम ने इस प्रदर्शन पर टीम को गर्व का हकदार बताया।