Jessica Murder Case : मनु शर्मा ने जेसिका के परिवार से मांगी माफ़ी

Manu Sharma : 'जेसिका लाल परिवार को मेरी वजह से को दु:ख पहुंचा है उसके लिए मैं पूरे परिवार से माफ़ी मांगता हूं।'

Publish: Jun 06, 2020, 01:34 AM IST

जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा ने जेसिका के परिवार वालों से माफ़ी मांगी है। मनु शर्मा ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपने गुनाह के लिए जेसिका के परिवार वालों से माफ़ी मांगी है। मनु शर्मा ने अंग्रेज़ी के प्रमुख अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि 'जेसिका लाल परिवार को मेरी वजह से को दु:ख पहुंचा है उसके लिए मैं पूरे परिवार से माफ़ी मांगता हूं।'

 30 अप्रैल 1999 को हुए जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट ने 2006 में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी। जिसके बाद हाल ही में मनु शर्मा को जेल में उसके अच्छे आचरण की वजह से समय से पहले रिहा कर दिया है।

जेसिका की बहन सबरीना ने मनु को पहले ही माफ़ कर दिया है

जेसिका की बहन सबरीना ने अपनी बहन के हत्यारे मनु शर्मा को माफ़ कर दिया था। सबरीना ने इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को पत्र लिख कर उसने अपनी बहन की मौत के ज़िम्मेदार दोषी को माफ़ कर दिया है। सबरीना के मनु शर्मा को माफ़ करने और तिहाड़ जेल को इसकी लिखित में जानकारी दिए जाने को लेकर मनु शर्मा ने अपने इंटरव्यू में आभार जताया है। मनु शर्मा ने कहा है कि ' सबरीना और उनके परिवार के प्रति मैं अहसानमंद हूं। मेरे पास उनके द्वारा मुझे माफ़ करने के लिए, उन्हें धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं। सबरीना और उनके परिवार को मेरी वजह से जो पीड़ा और दु:ख पहुंची है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

Click  जेसिका लाल हत्या के दोषी मनु शर्मा को समय से पहले रिहाई

जेल बहुत डरावनी होती है

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने साक्षात्कार में मनु शर्मा ने बताया कि जेल में समय गुजारना हर कैदी के लिए बेहद डरावना होता है। उसेे भी जेल में डरावना जीवन ही बिताना पड़ा। मनु शर्मा ने तिहाड़ के अपने दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि ' वहां दिन का सबसे ज़्यादा कठिन काम शौचालय उपयोग करना होता है। शर्मा ने कहा कि तिहाड़ में पांच सौ कैदियों के लिए केवल पांच शौचालय हैं। यानि औसतन सौ कैदियों पर मात्र एक शौचालय, यहीं नहीं वहां पानी भरने के लिए सिर्फ एक बाल्टी ही हुआ करती थी। मनु शर्मा ने कहा है कि समय के साथ आप जेल में भी जीना सीख जाते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा के कद्दावर नेता विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने 30 अप्रैल, 1999 को दिल्ली के पब में काम करने वाली मॉडल जेसिका लाल को शराब परोसने के लिए मना करने पर उसके ऊपर गोली चला दी थी। जिससे जेसिका की मौत हो गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने 2006 में उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। फिलहाल मनु शर्मा अपने जेल में किए गए अपने आचरण के चलते समय से पहले ही रिहा हो चुका है।