रीवा में 25 लाख की लागत से बना तालाब गायब, ग्रामीणों ने ढूंढने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

रीवा जिले के कठौली गांव में 24.94 लाख रुपयों की लागत से अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया गया था। लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक वहां कोई तालाब मौजूद नहीं है। प्रशासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बावजूद कुछ ना हो पाने से परेशान होकर गांव वालों ने ढूंढने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी।

Updated: Sep 03, 2025, 05:36 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से चोरी की एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। ऐसी चोरी जिसके बारे में सुनकर आपका सिर चकरा जाए। यहां किसी महंगे आभूषण या पैसों की चोरी नहीं हुई बल्कि एक सार्वजनिक सरोवर की चोरी हो गई। इस तालाब का निर्माण 25 लाख रुपयों की लागत से हुआ था। लेकिन रातों-रात यह गायब हो गया। 

तालाब के गायब होने की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक की। लेकिन तालाब का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में परेशान होकर ग्रामीणों ने तालाब ढूंढने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी।

मामला रीवा जिले के जाकघाट का है। बताया जा रहा है कि पूर्वा मनीराम के कठौली गांव में यह अमृत सरोवर तालाब मौजूद था। इसका निर्माण बीते 9 अगस्त 2023 को 24.94 लाख रुपयों की लागत से हुआ था। आरटीआई कार्यकर्ता ललित मिश्रा और राजस्व के अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार इस तालाब का निर्माण भूमि क्रमांक 117 पर हुआ था।

लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक इस जमीन पर किसी भी तालाब का निर्माण नहीं कराया गया बल्कि गांव वालों का कहना है कि पंचायत सरपंच ने बांध का पानी अपनी जमीन पर डलवा दिया। जिसके बाद ये खाली पड़ा जमीन किसी तालाब की तरह दिखाई देने लगा था। इसे ही दिखाकर सरपंच ने 24.94 लाख रुपयों की राशी अपने पास रख ली। इस बात की जानकारी जैसे ही कलेक्टर तक पहुंची तुरंत ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।