90 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने यह आंकड़ा पेश किया है.

Publish: May 09, 2020, 12:18 AM IST

कोरोना वायरस महमारी से दुनिया भर के स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे की पंक्ति में लड़ रहे हैं. इस वजह से उन्हें संक्रमण का खतरा भी बहुत ज्यादा है. इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने 6 मई को बताया कि दुनिया भर में 90 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

परिषद ने यह भी बताया कि वायरस दुनिया भर में 260 से अधिक नर्सों की जान ले चुका है. इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस के सीईओ हॉवर्ड कैटन ने कहा कि संक्रमित और मारे गए स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि गणना में सभी देशों को शामिल नहीं किया गया है.

हॉवर्ड कैटन ने विभिन्न देश की सरकारों पर संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों के सही आंकड़े ना रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य कार्यकर्ता संक्रमण दर लगभग 6 प्रतिशत मान लें, तो दुनियाभर में आज यह आंकड़ा दो लाख से अधिक हो सकता है.

Click: जब तक सब सुरक्षित नहीं, हम सुरक्षित नहीं

कैटन ने कहा कि यह एक घोटाला है कि सरकारें इस विषय में व्यवस्थित रूप से जानकारी पेश नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सही आंकड़े ना आने से कई दूसरे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं इससे पहले 11 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से 22 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हैं.