लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 9 की मौत, तीन हजार से ज्यादा लोग घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए 'दुश्मन' इजराइल को जिम्मेदार मानता है।

Updated: Sep 18, 2024, 01:18 PM IST

लेबनान में हिजबुल्लाह लड़कों के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 2 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। वहीं, तीन हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें से 200 की हालात गंभीर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए 'दुश्मन' इजराइल को जिम्मेदार मानता है। हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे हुए।

इन ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के कई टॉप लीडर के मारे जाने या घायल होने की आशंका है। आखिर कैसे एक साथ 1000 से ज्यादा पेजर में ब्लास्ट हुए? इसे लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कि इजरायल ने ताइवान के निर्माता गोल्ड अपोलो से ऑर्डर किए गए पेजर के एक बैच के अंदर विस्फोटक छिपाए थे। इनमें दूर से विस्फोट करने के लिए एक स्विच लगाया गया था।

दूसरी थ्योरी है कि हिजबुल्लाह के पेजर जिन रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम कर रहे थे, उनको हैक कर लिया गया होगा और फिर सिग्नल के जरिए पहले से डॉक्टर्ड पेजर में धमाका किया गया। पेजर में लिथियम की बैटरी लगी होती है। अगर पेजर को हैक कर लिया जाए तो उसकी बैटरी को ओवरहीट किया जा सकता है। अचानक बैटरी का टेंपरेचर इतना बढ़ जाता है कि उसमें बहुत तेज धमाका हो सकता है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक साथ इतने पेजर में इस तरह से धमाका संभव नहीं है।

पेजर एक छोटी कम्युनिकेशन डिवाइस है, जो मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होती है। 80 के दशक तक दुनिया भर में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल होता था। हालांकि मोबाइल और दूसरी टेक्नोलॉजी के आने के बाद पेजर लगभग खत्म हो गया। पर हिजबुल्लाह जैसे कई आतंकी संगठन अभी भी पेजर का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यह मोबाइल या दूसरी कम्युनिकेशन डिवाइस के मुकाबले बहुत सुरक्षित माना जाता है।

पेजर आमतौर पर छोटे स्क्रीन और लिमिटेड की पैड के साथ आता है। इसकी मदद से संदेश या अलर्ट्स को जल्दी प्राप्त किया जा सकता है। पेजर मुख्य तौर पर तीन तरह के होते हैं। पहले है वन वे पेजर, जिसमें सिर्फ मैसेज रिसीव किया जा सकता है। दूसरा है टू वे पेजर, जिसमें मैसेज रिसीव करने के साथ-साथ सेंड करने की भी सुविधा होती है और तीसरा है वॉइस पेजर जिसमें वाइस रिकॉर्डेड मैसेज भेजे जा सकते हैं।