वाराणसी में भी हारते-हारते बचे हैं PM मोदी, मेरी बहन लड़ती तो 2-3 लाख वोट से हारते: राहुल गांधी

रायबरेली में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी अयोध्या सीट हार गई। सिर्फ अयोध्या ही नहीं, प्रधानमंत्री ने वाराणसी में भी अपनी जान बचाई है।

Updated: Jun 12, 2024, 10:20 AM IST

रायबरेली। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के ठीक एक हफ्ते बाद राहुल और प्रियंका गांधी मंगलवार 11 जून को पहली बार रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मोदी और शाह देश की नींव के साथ खिलवाड़ कर रहे। इसलिए देश एकजुट हो गया।
पहली बार देखा, देश का प्रधानमंत्री हिंसा की राजनीति करते हैं। जनता के बीच नफरत फैलाते हैं।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, 'आपने देखा, वे (भाजपा) अयोध्या की सीट हार गए। अयोध्या का मंदिर बनाया, लेकिन इनॉगरेशन में एक भी गरीब नहीं था। देश की राष्ट्रपति को कहा कि तुम यहां नहीं आ सकती। सिर्फ अयोध्या में नहीं, प्रधानमंत्री वाराणसी से भी जान बचाकर निकले। अगर मेरी बहन प्रियंका यहां चुनाव लड़ती तो पीएम 2 से 3 लाख वोट से हार जाते।'

राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा होगा कि इस बार मोदी ने संविधान को हाथों से उठाकर माथे पर लगाया है। आपने अपनी ताकत का एहसास उन्हें करा दिया है। यह इशारा दे दिया है कि वह संविधान को जरा सा भी छुएंगे तो जनता उनके साथ क्या करेगी। 

राहुल ने कहा, 'अमेठी की जनता से कहना चाहता हूं, मैं रायबरेली का सांसद हूं। लेकिन जो रायबरेली में होगा, वही अमेठी में भी होगा। आपने प्रधानमंत्री को बता दिया कि हम नफरत के खिलाफ हैं। मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। समाजवादी पार्टी को धन्यवाद कि उनका हर कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड़ा। पहले शिकायत आती थी कि यहां उन्होंने मदद नहीं की। लेकिन इस बार गठबंधन के साथी एक इंच पीछे नहीं हटे।